The sentiments are in Hindi – my apology to some of my friends. It was sent to me and I had to keep it and share. One day I will attempt translating it …
सर्जन बनते शोहरत मिलती, derma में आरामRadiology में धन-दौलत, obstetrics में कामना.
सुख-चैन ना पैसा देखा, ना ही लोगों की सुनीसब्जेक्ट तो पूरे 19 थे,फिर paedia ही क्यों चुनी?
तो बंधु अपनी Paedia का सीधा सादा हिसाब हैये महज़ सब्जेक्ट नहीं, मेरे बचपन की किताब हैहर पेशेंट के अंदर मैं एक ‘छोटे शिव’ को पाता हूँरोज़ मैं अपनी ‘परछाई’ पर मंत्रमुग्ध हो जाता हूँ
Paediatrics in not just a subject – it is my childhood’s book. In every patient I see a little me. I am enchanted by the image.
पहले दिन जो तुम्हें देख कर रोता है, चिल्लाता हैछठवे दिन पे वो ही बच्चा पीछे पीछे आता हैजो राउण्ड पे माँ दादी के आँचल में छिप जाता हैमेरे जाते ही वो माँ के गाल नोंच खा जाता है
One who on first day would cry on seeing you …. by 6th day is following you around. He who hides in grandmother’s lap – comes out to play with mother after I leave.
दो टॉफी के लालच में दो इंजेक्शन लगवाता है”मैं स्ट्राँग हूँ” बोल बोलकर आँसू बड़े छिपाता हैवार्ड में बैठा बैठा अपने नित नये मित्र बनाता है’इस सिस्टर से करूँगा शादी’ ऐसे प्लान बताता है
देख खिलौने बाकी बच्चों के जब जी ललचाता हैफिर तो भैया पकड़ के जिद वो लोटपोट हो जाता हैI.C.U. में मौत से कैसे लड़ते हैं सिखलाता है’उम्मीदों को नहीं छोड़ना’ ये अहसास जगाता है
One who will create havoc on seeing another’s toy … In ICU does teach us how to fight Death and keep our hopes alive.
ये मासूम सा चेहरा पहले अपना भी तो होता होगा डाक्टर होने से पहले मैं ‘डाक्टर’ नाम से रोता होगा Pediatrics बस इन्हीं पलों का बेशुमार खजाना हैबच्चों के संग बच्चा होने का माकूल बहाना है..!